Popular Posts

इंटरनेट पर 'जिहाद जेन' नाम से आतंकवादियों की भर्ती जिहाद जेन



इंटरनेट पर 'जिहाद जेन' नाम से आतंकवादियों की भर्ती करने वाली एक अमेरिकी महिला पर बुधवार को यहां की अदालत में आरोप तय किए गए। 'जिहाद जेन' दक्षिण एशिया और यूरोप में आतंकी हमलों की साजिश रच रही थी।

पेंसिलवेनिया निवासी 47 वर्षीय कोलीन आर. लारोज उर्फ फातिमा ला रोसे को पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था। उस पर आतंकियों को साजो सामान मुहैया कराने, विदेश में हत्या की साजिश, सरकारी अधिकारी के गलत बयान देने और दूसरों की पहचान चुराने के आरोप हैं।

अमेरिकी अटार्नी मिशेल लेवी ने कहा, 'इस मुकदमे से पता चलता है कि आतंकवादी अमेरिकी नागरिकों को अपने साथ मिलाना चाहते हैं।' 'जिहाद जेन' पर यह आरोप पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली पर भारत और डेनमार्क में आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप के महीने भर बाद आया है।

'जिहाद जेन' के सहयोगियों के बारे में कहा जा रहा है कि वे दक्षिण एशिया से हैं। उनकेनामों को सार्वजनिक नहीं किया गया है। यद्यपि अदालत में उनकी पहचान कर ली गई है। इनमें एक वह व्यक्ति भी है, जिसने स्वीडन के कार्टूनिस्ट लार्स विल्क को मारने का निर्देश दिया था। विल्क ने पैगंबर का कार्टून बनाया था। दोषी पाए जाने पर 'जिहाद जेन' को उम्रकैद और 10 लाख अमेरिकी डालर जुर्माने की सजा मिल सकती है। http://in.jagran.yahoo.com/news/international/terrorism/3_25_6244470/




Share your views...

0 Respones to "इंटरनेट पर 'जिहाद जेन' नाम से आतंकवादियों की भर्ती जिहाद जेन"

 

Our Partners

© 2010 NetKhoj All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors.info